बच गई इमरान की सरकार, अविश्वास प्रस्ताव खारिज
Bharat varta desk: पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। डिप्टी स्पीकर ने इसे असंवैधानिक करार दिया है। इस तरह इमरान खान की कुर्सी बच गई है। नेशनल असेंबली (पाकिस्तानी संसद) के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने रविवार को अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक करार देते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पाकिस्तान के संविधान के आर्टिकल 5 के खिलाफ है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि विपक्षी दलों द्वारा स्पीकर असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दायर किया गया था। इसके बाद सूरी ने इस महत्वपूर्ण सत्र की अध्यक्षता की। विपक्षी सांसदों ने डिप्टी स्पीकर के फैसले के खिलाफ अपना विरोध जताया है। विपक्ष को उम्मीद थी कि वे इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल कर लेंगे।