पॉलिटिक्स

बंगाल में 7 करोड़ 32 लाख लोग करेंगे चुनावी दंगल का फैसला, जानिए पूरी तैयारी

कोलकाता संवाददाता : पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों (27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल) में होने वाले चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. 2 मई मतगणना होगी और सभी 294 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीट हैं. इनमें 68 अनुसूचित जाति (SC) और 16 अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं. विधानसभा का कार्यकाल 30 मई, 2021 को खत्म हो रहा है. इस बार 7,32,94,980 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 3,73,66,306 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 3,59,27,084 महिला वोटर. राज्य में 1,590 थर्ड जेंडर वोटर हैं. 15 जनवरी 2021 को चुनाव आयोग ने जो अंतिम मतदाता सूची जारी की, उसके मुताबिक, राज्य में 1,12,642 सर्विस वोटर हैं. पुरुष और महिला वोटर का अनुपात 1000:961 है. यानी 1000 पुरुष वोटर के मुकाबले बंगाल में 961 महिला मतदाता हैं. चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण में कुल 20,45,593 नये वोटर के नाम जोड़े गये. दूसरी तरफ, 5,99,921 मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये. मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान 14,45,672 मतदाताओं ने अपने वोटर कार्ड में संशोधन कराया. कुल मिलाकर बंगाल में 2.01 फीसदी वोटर बढ़े. हालांकि, ड्राफ्ट रोल में 0.13 फीसदी मतदाता कम हुए थे.वर्ष 2021 की मतदाता सूची के मुताबिक, बंगाल में 2.68 फीसदी वोटर ऐसे होंगे, जो पहली बार मतदान करेंगे. इनकी उम्र 18-19 वर्ष होगी. चुनाव आयोग ने कहा है कि 100 फीसदी मतदाताओं को पहचान पत्र जारी किया जा चुका है. सभी मतदाताओं के पहचान पत्र पर उनकी तस्वीरें लगी हैं. यानी सभी वोटर के मतदाता पहचान पत्र फोटोयुक्त हैं.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीट हैं. इनमें 211 सीट पर तृणमूल कांग्रेस को पिछली बार जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस और वामदलों के गठबंधन ने 72 सीटें जीती थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर 3 लोग जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. भाजपा और सत्तारूढ़ तृममूल कांग्रेस ने इस बार चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. वहीं, कांग्रेस-वामदल मिलकर तीसरा कोण बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Kumar Gaurav

Recent Posts

30 नवंबर 2025 को पटना में ज्ञान और साहित्य का महोत्सव – नालंदा लिटरेचर फेस्टिवल

पटना। बिहार की ऐतिहासिक और साहित्यिक पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य… Read More

9 hours ago

डॉ. राजवर्धन आज़ाद की अध्यक्षता में साहित्य सम्मेलन के 44वें महाधिवेशन की स्वागत समिति गठित

पटना, भारत वार्ता संवाददाता : बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के 44वें महाधिवेशन की तैयारी जोर-शोर… Read More

2 days ago

पीएम मोदी ने राम मंदिर पर फहराया धर्म ध्वजा

Bharat varta Desk 25 नवंबर 2025 को विवाह पंचमी के अवसर पर अयोध्या के श्रीराम… Read More

4 days ago

CJI सूर्यकांत को राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई

Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत ने आज भारत के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI)… Read More

5 days ago

नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, और कौन-कौन बनें मत्री

Bharat varta Desk मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में 10वीं बार शपथ ली।… Read More

1 week ago

कल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे प्रधानमंत्री

Bharat varta Desk आज एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से… Read More

1 week ago