बंगाल में पुलिस ने शाहनवाज को प्रचार करने से रोका, धरना पर बैठे राष्ट्रीय प्रवक्ता, चुनाव आयोग को कर दी शिकायत
कोलकाता, भारत वार्ता संवाददाता:
बिहार के उद्योग मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को बंगाल की पुलिस ने चुनाव प्रचार करने से आज रोक दिया. रविवार को हावड़ा के बांक्रा खेजुर तला में
बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी के समर्थन में सभा को संबोधित करने के लिए. शाहनवाज हुसैन जा रहे थे लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते उनकी गाड़ी रोक दी . पुलिस ने उनसे कहा कि आगे जाने पर शांति भंग होने का खतरा है. उद्योग मंत्री ने कहा कि पूरी कश्मीर घाटी में मैंने प्रचार किया और शांति भंग नहीं हुई लेकिन यहां बहाना बनाया जा रहा है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है . पुलिस के इस कार्रवाई के विरोध में शाहनवाज वहां धरना पर बैठ गए. उन्होंने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत कर दी.
इसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे जाने दिया. शाहनवाज पश्चिम बंगाल में पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की आंधी से घबराकर ममता बनर्जी सरकार की पुलिस दमनकारी रवैया अपना रही है. इससे भाजपा रुकने वाली नहीं है. इस बार ममता बनर्जी का जाना और भाजपा का आना तय हो चुका है.