बंगाल में खूंटी पूजा के साथ हुआ दुर्गा पूजा का आगाज
कोलकाता, भारत वार्ता संवाददाता: कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल में खूंटी पूजा पूजा के साथ दुर्गा पूजा का आगाज हो गया। बंगाल के समाज में दुर्गा पूजा का पंडाल निर्माण शुरू करने के पहले लोग बांस की खूंटी पूजा करते हैं। इस मौके पर ढोल बजाकर महिलाएं दुर्गा मां का गीत भी गाती हैं। इसके बाद भव्य पंडाल निर्माण का काम शुरू हो जाता है। बंगाल खास और भव्यता पूर्वक पूजा के लिए जाना जाता है।
रविवार को खिदिरपुर जातियों संघ की तरफ से आयोजित खूंटी पूजा का उद्घाटन किया गया। खूंटी पूजा का उद्धघाटन ढोल बजाकर किया। इस मौके पर समाज सेवी बिनोद कुमार राय, अमित पाल, राजीव कुमार साव,संजय कुमार राय , सतेंद्र चौहान ,संजय साह मंडल, अमिताभ घोष, आनन्द घोष, मंजुश्री राय, प्रियंका राय,आशा राय बीरमती साव के आलवा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बिनोद कुमार राय ने कहा कि दुर्गा पूजा के 44 वें वर्ष में प्रशासनिक सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। साथ राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना के सभी नियमों को पालन किया जायेगा।