प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस करेंगे जांच
नई दिल्ली:भारत वार्ता संवाददाता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चूक के मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के शो कॉज पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगता है कि आपने तय कर लिया है कि आपको क्या करना है। फिर आपको को हटाने की क्या जरूरत है। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जांच की निगरानी करेंगे। कोर्ट रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाएगा जिसमें चंडीगढ़ के डीजीपी, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल,NIA के IG और IB के अधिकारी शामिल होंगे। रिटायर्ड जस्टिस का नाम अभी सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट नहीं किया है।