पूर्व कुलपति एवं शिक्षाविद प्रो. खालिद मिर्जा का निधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो. खालिद मिर्जा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रो. खालिद मिर्जा राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक रहे और वे बिहार स्टेट हायर एजुकेशन कॉउंसिल के निदेशक के साथ ही गर्वनमेंट उर्दू लाइब्रेरी के चयरमैन भी रह चुके थे। उनके निधन से शैक्षणिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दे।