भागलपुर संवाददाता: पुलिस सप्ताह के मौके पर केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ और जमालपुर रेल पुलिस जिला के संयुक्त तत्वाधान में भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने नशा खुरानी ,बाल विवाह, शराबबंदी, दहेज प्रथा को लेकर पेंटिंग बनाए. पेंटिंग के जरिए बच्चों ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया. नशा खुरानी से बचने के लिए यात्रियों को सावधान किया.
एलिमेंट्री स्कूल फर्स्ट आया
इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. इनमें इस प्रतियोगिता में फर्स्ट प्राइस एलिमेंट्री स्कूल सुल्तानगंज, द्वितीय पुरस्कार एलिमेंट्री स्कूल नाथनगर, तृतीय पुरस्कार पीएम पब्लिक स्कूल शेरमारी पीरपैंती को दिया गया.इसके अलावा 55 बच्चों ने भाग लिया सभी बच्चों के बीच प्रमाण पत्र तथा मेडल का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में जीआरपी के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, आरपीएफ प्रभारी अनिल कुमार सिंह, रेल के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान तथा संस्था के मनोज बुधिया, रवि चिरानिया, राजेश टंडन, डॉक्टर सीताराम शर्मा, राकेश जैन सुमित कुमार, गोविंद मिश्रा, उपस्थित थे.
बच्चों बच्चों का ज्यादा असर: विष्णु खेतान
इस मौके पर रेल यात्री संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा कि संस्था की ओर से हर साल बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस सप्ताह के मौके पर किया जाता है. बच्चों की कही बातों का समाज में ज्यादा असर होता है. उनके बनाए गए चित्र ज्यादा प्रभावित पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से नशा खुरानी के खिलाफ देश भर में अभियान चलाया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में समाज के बीच प्रभावशाली संदेश देने के लिए बच्चों के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
Bharat varta Desk भागलपुर जिला के सुल्तानगंज एवं शाहकुंड प्रखंड में सोमवार को माई-बहिन मान… Read More
Bhart varta Desk केंद्र सरकार ने गुजरात के डीजीपी विकास सहाय को छह महीने का… Read More
Bharat varta Desk केंद्र सरकार ने शनिवार को पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस… Read More
Bharat varta Desk पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है। सबसे… Read More
Bharat varta Desk उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नैनीताल में तीन दिन के दौरे पर हैं। कुमाऊं… Read More
Bharat varta Desk प्सुल्तानगंज महेशी महा दलित टोला में कांग्रेस के सामाजिक न्याय जन चौपाल… Read More