पुलिस सप्ताह के मौके पर रेल यात्री संघ और घोघा पुलिस ने चलाया ट्रैफिक जागरूकता अभियान
भागलपुर संवाददाता: पुलिस सप्ताह के मौके पर गुरुवार को केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ और भागलपुर जिले की घोघा थाने की पुलिस ने ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया. घोघा के पास नेशनल हाईवे 80 पर यात्रियों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, गति और दिशा पर नियंत्रण रखने की जानकारी दी गई. रेल यात्री संघ के केंद्रीय अध्यक्ष श्वेता ने बताया कि बिहार को झारखंड से जोड़ने वाली यह सड़क सबसे अधिक व्यस्त मानी जाती है. हजारों गाड़ियों का रोज आना जाना है. सबसे अधिक मालवाहक बड़ी गाड़ियां चलती हैं मगर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. चार पहिए वाहन के चालकों को नियंत्रित ढंग करने की भी जानकारी दी गई. हर हाल में सीट बेल्ट लगाकर उतार चलाएं .
रेल यात्री संघ की ओर से कई बाइक चालकों को हेलमेट बनाया गया ताकि लोगों को संदेश मिले कि सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट बेहद जरूरी है. घोघा थानाध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद पुलिस जवानों के साथ जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया.