पश्चिम बंगाल : लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बंगाल में फिर राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे सामने आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है. वही सत्ता पक्ष तृणमूल कांग्रेस की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से ममता बनर्जी के कई मंत्री, सांसद व विधायक ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा से जुड़ गए हैं. इसी बीच मंगलवार को खेल राज्यमंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, साथ ही उन्होंने हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि वे अभी भी तृणमूल कांग्रेस के विधायक है. मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ल के इस्तीफा दिए जाने के बाद से बंगाल में फिर से राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है.
आपको बता दें कि लक्ष्मी रतन शुक्ल पूर्व भारतीय क्रिकेटर है. उन्होंने तीन वनडे मैच खेला है. इसके अलावा वे आईपीएल में कोलकाता, दिल्ली व हैदराबाद की टीम से खेल चुके हैं.