पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट, कहा- भाजपा अध्यक्ष के सुरक्षा में हुई चूक, गृह सचिव और डीजीपी दिल्ली तलब
News N Live Desk: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान हुए हमले की घटना पर सियासी बवाल मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने इस घटना पर केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने कहा है कि सभा के दौरान नड्डा की सुरक्षा में बंगाल सरकार की ओर से भारी लापरवाही हुई है। सभा के दौरान सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं की गई थी।
इसके पूर्व गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से घटना की रिपोर्ट देने को कहा था। इस बीच गृह मंत्रालय ने घटना और बंगाल की स्थिति पर गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किया है। बता दें गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया था।