पटना डीएम का आदेश, सप्ताह में तीन-तीन दिन खुलेंगी दुकानें
पटना: राजधानी पटना में कोरोना बेकाबू हो गया है। तेजी से बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। पटना के लिए एक नई गाइडलाइन ही जारी कर दी गई है। सभी आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर गैरजरूरी दुकानों ने डीएम ने हफ्ते में सिर्फ तीन दिन खोलने का आदेश दिया है। ताकि कम से कम भीड़ हो और संक्रमण की चेन को तोड़ने में ये तरकीब सफल हो।
किराना दुकान, डेयरी, दवा दुकान, फल सब्जी, ई कॉमर्स, ऑटोमोबाईल, वर्कशॉप, निर्माण सामग्री, स्टील ईंट बालू, गिट्टी, पेट्रोल पम्प ये सारी दुकाने हर दिन खुलेगी। इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सैलून, पार्लर, फर्नीचर दुकान, सोना चांदी दुकान ये सारी दुकाने सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुलेगी। कपड़ा दुकान, चप्पल जूता दुकान, स्पोर्ट्स, कृषि यंत्र, ड्राई क्लीनर्स और जो सूचि में नहीं है ये सारी दुकान मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को खुलेगी।