पटना के होटल में शराब के साथ महिला समेत दो डॉक्टर, छह इंजीनियर गिरफ्तार
पटना, भारत वार्ता संवाददाता: पटना के एक होटल में पुलिस छापेमारी के दौरान महिला समेत 3 डॉक्टर 2 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की रात डाक बंगला चौराहा स्थित होटल में जब पुलिस ने छापा मारा तो एक कमरे में एक डॉक्टर और एक महिला मिले। उस कमरे में 2 बोतल शराब मिली है। जबकि दूसरे कमरे में एक और डॉक्टर पाए गए। पुलिस छापेमारी के दौरान जिस कमरे में महिला उसमें मौजूद डॉक्टर शैलेंद्र भाग गए। इसके बाद पुलिस ने उस डॉक्टर के महिला मित्र और जूनियर डॉक्टर कशिश चौबे से फोन करवा कर उसे आने को कहा। जब वह नहीं आए तो उनकी महिला मित्र ने फोन कर कहा कि वह जल्दी आए नहीं तो वह उनके खिलाफ बयान दे देगी। इस पर डॉक्टर घबराकर तुरंत कमरे में पहुंचे। हालांकि तीनों की जब जांच की गई तो किसी ने शराब नहीं पी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला रांची के बरियातू की रहने वाली है और महाराष्ट्र में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित हैं जबकि डॉ. शैलेंद्र शेखर भागलपुर के कहलगांव के निवासी हैं और कंकड़बाग में एक अस्पताल में नौकरी करते हैं।
हालांकि ब्रेथ एनलाइजर से जांच के बाद पता चला कि दोनों में किसी ने शराब का सेवन नहीं किया था। पटना एम्स में इंटरव्यू के लिए यहां आने की बात महिला डॉक्टर ने बताई। पकड़े जाने पर दोनों डॉक्टर पुलिस के सामने काफी गिड़गिड़ाए। परिचितों को फोन भी लगाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरूष डॉक्टर पर शराब लाने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
छह इंजीनियर जाम छलकाते गिरफ्तार
दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए राजधानी पटना आए 6 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को पुलिस ने एक साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 4 सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोलकाता के रहने वाले हैं जबकि, पांचवां बेगूसराय का और छठा गया का रहने वाला है। यह इंजीनियर अपने दोस्त की शादी में पटना आए थे और होटल के कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनको पकड़ा है।