पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा
Bharat varta desk:
पंजाब कांग्रेस में सियासी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पंजाब में कैप्टन अब पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
सिद्धू और कैप्टन के विवाद के बाद ही अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंपी गई है। हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सिद्धू को पंजाब का सीएम बनाया जा सकता है। यह कहां जा रहा है कि सिद्धू को भी ऐसी ही उम्मीद थी मगर कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें मौका नहीं दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी से नाराज होकर सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ा है। उन्होंने इस बाबत पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है।