नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव बनाए गए आरोपी, CBI ने दाखिल की चार्जशीट
नई दिल्ली : सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर की है जिसमें पूर्व रेल मंत्री लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व अन्य को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट, राउज़ एवेन्यू कोर्ट में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में दायर हुई है। केस 12 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
जानकरी के अनुसार, सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की है वह ये एक फ्रेश चार्जशीट है। यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट नही है। लैंड फॉर जॉब घोटाले में तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी, मीडिल मैन, अलग-अलग तत्कालीन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ फ्रेश चार्जशीट दाखिल हुई है। इससे पहले लैंड फॉर जॉब के एक अलग जोन में लालू और राबड़ी के खिलाफ चार्जशीट अलग दाखिल हो चुकी है। इस मामले में वो जमानत पर हैं। अब तीनों के खिलाफ फ्रेश चार्जशीट दाखिल की गई है। अब इस मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में 12 जुलाई को कोर्ट में फ्रेश चार्जशीट पर सुनवाई होगी।