नीतीश ने भाव नहीं दिया तो लालू से मिलने दिल्ली पहुंचे मंत्री मदन सहनी
Bharat Varta Desk: अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव से नाराज समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोई भाव नहीं दिया तो वे राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने दिल्ली पहुंच गए हैं। दरअसल सहनी अफसरशाही से नाराज होकर शुक्रवार को मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। वे कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे मगर उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से कोई बुलावा नहीं आया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से उनकी कोई नोटिस नहीं ली गई। जनता दल यू के कुछ नेताओं ने उनसे बातचीत भले की। इस बीच भाजपा कोटे के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने जब यह कहा कि किसी और दूसरे मंत्री को अपने प्रधान सचिव या विभाग से कोई शिकायत नहीं है तो मंत्री मदन सहनी ने उन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्हें दलाल तक कह दिया। बताया जा रहा है कि इसी बीच शनिवार की रात वह हवाई जहाज से दिल्ली चले गए। यह कयास लगाया जा रहा है कि वे आज अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर सकते हैं। सियासी गलियारे में इसको लेकर हलचल मची है। सबकी नजरें दिल्ली की ओर टिकी हुई है।