नहीं रहे मुलायम सिंह यादव
Bharat varta varta desk: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:16 बजे मुलायम ने अंतिम सांस ली। उनको 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मुलायम के बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को टेलीफोन करके उनकी तबीयत का हाल-चाल लिया थ। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी उन्हें देखने गए थे। मुलायम देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके थे। वह उत्तर प्रदेश कहीं नहीं बल्कि देश के कद्दावर नेता माने जाते थे जिन्होंने अपने संघर्ष से अपने को बनाया था।