नशे की ओवरडोज से हुई छात्र की मौत, दोस्तों ने दफनाया, पुलिस ने लाश बाहर निकाला
Bharat varta desk: युवाओं में नशाखोरी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। इसमें जहां युवाओं का कैरियर तबाह हो रहा है वहां उनकी जानें भी जा रही हैं। 26 अप्रैल से लापता हुए सरकाघाट के 19 वर्षीय धीरज ठाकुर का शव पुलिस ने नलयाना गांव के पास बकर खड्ड से खोदकर बरामद किया है। शव जिसने दफनाया था, उसकी निशानदेही के आधार पर ही शव की बरामदगी हुई है।
दरअसल छात्र की मौत नशे की ओवरडोज से हुई थी। उसके दोस्तों ने घबराकर उसकी लाश को गड्ढे खोदकर कर गाड़ दिया। पुलिस ने दोस्तों हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। उनकी निशानदेही पर गड्ढा खोदकर निकाला गया। यह घटना हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की है।