नवीन पटनायक ने कई राज्यों को भेजा ऑक्सीजन, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, अनुकरण करें दूसरे राजनेता
भारत वार्ता सेंट्रल डेस्क: उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कल से सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में है. उनकी जमकर तारीफ हो रही है. कहा जा रहा है कि नवीन पटनायक केवल काम में विश्वास करते हैं अनावश्यक प्रचार से दूर रहते हैं. अभी जब पूरे देश मे आफत आया हुआ है पिछले 48 घंटों में उन्होंने उड़ीसा से यूपी, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों को करीब 510 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजा है ताकि अधिक से अधिक कोरोना मरीजों की जान बचाई जा सके. सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि नवीन पटनायक का राज्य देश के गरीब राज्यों में से है मगर संकट के मौके पर राजनीतिक से ऊपर उठकर उन्होंने जो दरियादिली दिखाई है उसके लिए हुए प्रशंसा के पात्र हैं. देश के अन्य नेताओं को भी नवीन पटनायक का अनुकरण करना चाहिए.