नदी में पलटी कार, दूल्हा समेत 9 बारातियों की मौत
Bharat varta desk: बारात जा रही कार के नदी में पलट जाने से दूल्हा समेत नौ लोगों की मौत हो गई है। घटना आज तड़के सुबह हुई है। कई घंटों के बाद प्रशासन को सूचना मिली तब कहीं जाकर लाश निकालने का काम शुरू हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना राजस्थान के कोटा शहर से कुछ दूरी पर हुई है। एक पुलिया के पास बस पलट कर चंबल नदी में जा गिरी।
बारात सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। शादी आज दोपहर तीन बजे होनी थी। कार में दूल्हे अविनाश वाल्मिकी समेत नौ लोग सवार थे। इनमें चार लोग जयपुर के बताये जा रहे हैं। वहीं कार चालक को छोड़कर शेष आठ लोग नाते रिश्तेदार ही थे। इस घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गहरी संवेदना प्रकट की है।