दिल्ली : शैली ओबेरॉय बनी MCD की मेयर, बीजेपी की हार, मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पद पर आप की हुई जीत

0

नई दिल्ली, भारत वार्ता संवाददाता : आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई। मेयर पद के लिए हुए चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा उम्‍मीदवार रेखा गुप्‍ता को 116 वोट मिले। इस तरह से उन्होंने 34 मतों के अंतर से प्रतिद्वंद्वी को हराया। दिल्ली का महापौर चुनने के तीन असफल प्रयासों के बाद हुई नगर निगम सदन की बैठक में बुधवार को इस पद पर चुनाव के लिए मतदान हुआ। आम आदमी पार्टी ने चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था। भाजपा 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में नौ सीट जीती थीं।

मोहम्मद इकबाल दिल्ली के नए डिप्टी मेयर

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल दिल्ली के नए डिप्टी मेयर होंगे। उन्होंने भाजपा के कमल बागड़ी को हराया है। चुनाव में कुल 265 वोट डाले गए जिनमें उन्हें 147 और बीजेपी प्रत्याशी को 116 वोट मिले जबकि 2 वोट अवैध घोषित हुए।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x