दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू
Bharat Varta Desk : कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी अब लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान गैर-जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलने पर रोक होगी। इसके अलावा निजी दफ्तरों में अधिकतम 50 फीसदी कर्मचारियों की ही उपस्थिति रहेगी।
दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। साथ ही दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है। हालांकि, सिर्फ जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को इससे छूट दी जा सकती है। वहीं प्राइवेट ऑफिसों में भी 50% कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा।
बता दें कि आज डीडीएमए की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए थे। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वह आइसोलेट हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।