थरूर को पछाड़ कर मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नये अध्यक्ष
Bharat Varta Desk : कांग्रेस अध्यक्ष पद के नॉमिनेशन के बाद से ही सियासी जानकारों का कहना था कि मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत लगभग तय है. ऐसे में खड़गे का चुनाव जीत जाना बहुत बड़ी बात नहीं है. आपको बता दें कि कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला आज हो गया, जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष.
आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के इस चुनाव में कुल 9,385 कांग्रेस सदस्यों ने वोट दिया जिसमें से 7,897 वोट खरगे ने अपने नाम कर ये चुनाव जीत लिया है. वहीं शशि थरूर को 1072 वोट तक ही सीमित पाया गया.
वहीं मतगणना पूरी होते ही शशि थरूर ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष को ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष होना अपने आप में ही एक बड़े सम्मान और जिम्मेदारी का काम है, ऐसे में खड़गे जी को इस टास्क के लिए बढाई देता हूं. उन्होंने ये भी कहा कि ये मेरे लिए सैभाग्यजनक बात थी कि मुझे पूरे भारत से 1000 से ज्यादा लोगों का सपोर्ट मिला.