तेजस्वी यादव को कोर्ट से राहत, बोलने में संयम बरतने की चेतावनी
Bharat varta desk: दिल्ली कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम आपकी जमानत रद्द करने नहीं जा रहे हैं लेकिन कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे जनता से कुछ बोले तो शब्दों के चयन में सावधानी बरतें। हम बेल रद्द नहीं कर रहे हैं, इसका कोई आधार नहीं है। जज ने आगाह किया कि आप आगे से ऐसा कोई बयान नहीं देंगे। लालू, तेजस्वी और उनके परिजनों पर छापेमारी के बाद धमकाने का आरोप लगाते हुए सीबीआई ने कोर्ट से तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने का अनुरोध किया था। रेलवे घोटाले मामले में तेजस्वी कोर्ट से जमानत पर हैं।