तेजस्वी यादव किसान आंदोलन के समर्थन में कल पटना में धरना देंगे
पटना। कृषि बिल के विरोध में शनिवार को पटना स्थित गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने दी।
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एनडीए सरकार द्वारा लाया गया कृषि बिल किसान विरोधी काला कानून है। उन्होंने कहा कि पहले जब आंदोलन होते थे तो सरकार जाकर बात करती थी, लेकिन आज की केंद्र सरकार असंवेदनशील है। देश की एक तिहाई आबादी खेती पर निर्भर हैं। किसान आंदोलन में बिहार के किसानों को मजबूती से आगे आना होगा। हमलोग किसान आंदोलन के समर्थन में कल 10:00 बजे से गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे एक दिन का प्रतीकात्मक धरना देंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा-कृषि बिल को लेकर हमने 25 सितम्बर को विरोध किया था। विरोध में पटना की सड़क पर ट्रैक्टर चलाया था। इस सरकार में सभी चीज़ों का निजीकरण किया जा रहा है। सभी से अपील है इस काले कानून के किलाफ सड़क पर आएं आन्दोलन को मजबूत करें।
तेजस्वी ने कहा कि अगर सरकार किसानों के हित का सोंचती है तो एमएसपी तय होगा ये लिखित में क्यों नहीं देती? देश के 70 से 80 फ़ीसदी लोग कृषि से जुड़े हैं। उन किसानों के बारे में कौन सोचेगा जो फांसी लगाने को मजबूर हैं?