डॉ सीपी ठाकुर ने अपनी आत्मकथा ‘आशा और विश्वास-एक यात्रा’ प्रधानमंत्री को भेंट की
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी आत्मकथा ‘आशा और विश्वास-एक यात्रा’ की एक-एक हिंदी व अंग्रेजी प्रति भेंट की। बता दें कि डॉ सीपी ठाकुर राजनेता के साथ एक ख्यातिप्राप्त चिकित्सक भी हैं। उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं युवा वर्ग को हमेशा प्रेरित करता हूं कि महापुरुषों की जीवनी अवश्य पढ़नी चाहिए क्योंकि उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।इस अवसर पर डॉ सीपी ठाकुर के पुत्र व राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, दीपक ठाकुर और नूपुर कुमार भी मौजूद थे।