ट्विटर ने भारत के नक्शे से जम्मू- कश्मीर को अलग किया, एफआई आर
Bharat Varta desk: ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का जो नशा लगाया था उसमें जम्मू- कश्मीर और लद्दाख को अलग कर दिया था। इस नक्शे में लद्दाख वाला हिस्सा चीन में दिखाया गया. वहीं, कश्मीर वाला हिस्सा एक अलग ही देश के रूप में दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद भारत सरकार ने इसको लेकर ट्विटर से जवाब -तलब किया। इस बीच ट्विटर ने इस विवादित नक्शे को हटा दिया मगर उत्तर प्रदेश में इसको लेकर टि्वटर इंडिया के एमडी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दिया गया है। इस बीच ट्विटर को विवाद में फंसता देख भारत के शिकायत पदाधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी नियुक्ति कुछ ही दिन पहले भारत सरकार के निर्देश पर ट्विटर ने की थी।