ट्रिपल मर्डर का खुला राज, अष्टधातु के सामान की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के विवाद में की गई हत्या, जानिए पूरी स्टोरी….
सुपौल, भारत वार्ता संवाददाता: 4 अप्रैल को सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर के पीछे अष्टधातु के सामानों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी का मामला सामने आया है. इसमें पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि ट्रिपल मर्डर की घटना अष्टधातु के सामानों के लेन देन को लेकर हुई है.बताया गया कि घटना का तार अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी जुड़ा हुआ है. एसपी ने बताया कि तीनों मृतकों के तार अंतरराष्ट्रीय तस्करों से जुड़े हुए थे. नेपाल के तस्करों से अष्टधातु के सामानों के एवज में करोड़ो रूपये का लेन देन किया गया था. इस बीच तीनो में रुपये और अष्टधातु के सामानों के बंटवारे में बिबाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है जिसका मास्टर माइंड करजाइन थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी रामचंद्र मंड़ल बताया गया है. रामचंद्र मंडल घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल जाने के फिराक में था तभी पुलिस ने उसे निर्मली से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस घटना के दूसरे अपराधी राघोपुर थाना क्षेत्र के त्रिभुवन यादब को भी पुलिस ने घर दबोचा है.
पुलिस ने ट्रिपल मर्डर मामले में घटना स्थल से घटना के दौरान प्रयुक्त लाठी, सिरिंज और खोखा के अलावे शराब की बोतल भी बरामद किया है. दोनों अपराधीयों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि हत्या की एक अन्य घटना में 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.