टोल टैक्स देने के लिए अब नहीं लगानी होगी लाइन
भारत वार्ता सेंट्रल डेस्क : केंद्र सरकार व्यवस्था करने जा रही है कि देश में कहीं भी सड़कों पर टोल प्लाजा नहीं दिखेंगे और आपको टोल टैक्स देने के लिए टोल बूथ लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में यह जानकारी दे दी है. उन्होंने कहा है कि सालभर के अंदर देश के सभी नेशनल हाईवे से टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे . उन्होंने कहा है कि अब ढोल वसूली का काम जीपीएस सिस्टम से किया जाएगा .
सरकार एक ऐसे जीपीएस सिस्टम पर कार्य कर रही है जो लोगों के व्हीकल को स्कैन करेगा और उनके द्वारा तय किए गए रूट की पहचान करेगा. डीजे सिस्टम आपकी यात्रा शुरू करने से लेकर खत्म करने तक के हिसाब से टोल वसूली करेगा. ऐसे में अब आपको टोल बूथ पर लाइन में खड़े होकर भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.