झारखण्ड के बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता, जानिए किसे मिलेगी कितनी राशि
पाकुड़ से अशोक कुमार शर्मा
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार बेरोजगारों के लिए जल्द ही बेरोजगारी भत्ते की शुरुआत कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष (2020-21)में ही इस योजना को अमल में लाने की तैयारी शुरू कर दी है।
स्नातक को 5 और स्नातकोत्तर को 7 हजार
श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा योजना प्राधिकृत समिति को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक स्नातक पास युवाओं को पांच हजार और स्नातकोत्तर युवाओं को सात हजार रुपए हर साल बेरोजगारी भत्ता मिल सकती है। श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए योजना प्राधिकृत समिति के पास भेजा है। समिति के अनुमोदन के बाद प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। कैबिनेट की मुहर लगने के साथ राज्य में बेरोजगारों को भत्ते की शुरुआत कर दी जाएगी। योजना के तहत सोरेन सरकार प्रदेश के नियोजनालयों में पंजीकृत स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्रों को रोजगार नहीं मिलने पर भत्ता देगी।
झारखंडी होना जरूरी, दो साल तक भत्ता
प्रस्ताव के मुताबिक किसी भी उम्मीदवार को दो वर्षों तक ही इस योजना का लाभ मिलेगा। नन मैट्रिक, मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास बेरोजगारों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। योजना के मुताबिक इसका लाभ सिर्फ झारखंड के लोगों को मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए बेरोजगारों को शपथ पत्र देना होगा कि उनके पास कोई रोजगार नहीं है.