झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: मधुपुर में मतदान पदाधिकारी गिरफ्तार, JMM के पक्ष में मतदान करवाने का आरोप
Bharat varta Desk
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. बुधवार को झारखंड के 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 528 उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं विधानसभा चुनाव के बीच झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में एक पीठासीन अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम के पक्ष में वोटिंग कराने के आरोप में एक पीठासीन पदाधिकारी को चुनाव आयोग के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 11 पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में मतदान कराने के आरोप में पीठासीन पदाधिकारी रामानंद पासवान को गिरफ्तार किया गया है.