राज्य विशेष

झारखंड में फूड प्रोसेसिंग को वृहत्तर बनाया जाए- समीक्षात्मक बैठक में बोले सीएम हेमंत

लघु एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाए

रांची संवाददाता : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  अधिकारियों को निर्देश दिया की राज्य में ऐसे उद्योगों की स्थापना की जाए जिससे अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो और  राजस्व की भी प्राप्ति हो.उन्होंने  कहा कि राज्य में रोजगार सृजन करना है   सरकार की प्राथमिकता है साथ ही  राजस्व की भी प्राप्ति  हो इसे सुनिश्चित करना है.  उक्त बातें मुख्यमंत्री  झारखंड मंत्रालय में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.

इंडस्ट्री  प्रमोशन की एक टीम बनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में उद्योगों के विकास हेतु नई-नई इन्नोवेटिव चीजों को बढ़ावा देने के  लिए इंडस्ट्री प्रमोशन की एक टीम बनाएं जो देश दुनिया में उद्योगों के क्षेत्र में हो रहे नए-नए कार्यों की समीक्षा करें साथ ही उद्यमियों को आकर्षित करने का भी कार्य करें.  उन्होंने कहा कि राज्य में एक नए कल्चर में उद्योगों  की स्थापना हो इस दिशा में प्रयास करने की जरूरत है.

फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र  को  और व्यापक बनाया जाए

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र को और अधिक व्यापक बनाया जाए.  उन्होंने कहा कि अभी तक हम सिर्फ टमाटर से केचप और हरी मिर्च से  चिली सॉस का प्रोसेसिंग ही जानते हैं.जबकि  कई ऐसी  फसल है जिनका हम फूड प्रोसेसिंग कर सकते हैं हमें उन सब चीजों को जानने की जरूरत है. हमें किसानों  को बढ़ावा देना चाहिए कि अगर किसी उत्पाद की फूड प्रोसेसिंग की जा सकती है तो इस क्षेत्र में आगे आए सरकार उनका पूर्ण सहयोग करेगी. उन्होंने फूड प्रोसेसिंग के साथ इसके मार्केटिंग को बढ़ावा देने पर भी बल दिया.

लघु एवं कुटीर उद्योग को लघु कुटीर उद्योग दिया जाए बढ़ावा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा   कि राज्य में लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए ताकि इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के जीवन स्तर में व्यापक बदलाव आए. लोगों के द्वारा बनाए गए उत्पादों  को एक बाजार मिले इस दिशा में  कार्य करें.

मिट्टी के बर्तनों की उपयोगिता को सुनिश्चित  करें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान माटी कला बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए  अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुम्हार एवं शिल्प कारों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को एक बाजार मिले इसे बोर्ड सुनिश्चित करें.  उन्होंने कहा कि आज मिट्टी के बर्तनों का प्रचलन काफी बढ़ गया है इसे और अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है  यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है ही साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी बेहतर है.

राज्य में साइकिल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना  जल्द से जल्द हो

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्योग सचिव को निर्देश दिया कि राज्य में साइकिल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना का जल्द से जल्द प्रयास हो इस दिशा में जो भी   उद्यमी झारखंड में उद्योग लगाना चाहते हैं उन्हें सरकार की तरफ से सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाए.

बैठक में उद्योग सचिव  पूजा सिंघल ने उद्योग विभाग की उपलब्धियों एवं कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला.  उन्होंने बताया कि  रांची के  चान्हो  स्थित बरहे  में  फार्मा पार्क का निर्माण किया जाना है. इसी तरह गोपालगंज, धनबाद में लेदर पार्क, नामकुम ,रांची में आईटी टावर का निर्माण किया जा रहा है

डॉ सुरेंद्र

Recent Posts

जनता दल यू की पहली सूची जारी

Bharat varta Desk बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU) उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ… Read More

3 minutes ago

कल्याणपुर में मनेगी देश की अनोखी दिवाली, 11 लाख दीये जलेंगे, 200 ड्रोन उड़ेंगे

Bharat Varta Desk : बिहार के मुंगेर जिला का कल्याणपुर गांव अनोखे दुर्गा पूजा और… Read More

20 hours ago

बिहार चुनाव से पहले RJD की परेशानी बढ़ी, IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय

Bharat varta Desk लालू यादव एंड फैमिली को आईआरसीटीसी मामले में बड़ा झटका लगा है.… Read More

2 days ago

2 साल बाद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन जेल से बाहर

Bharat varta Desk रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत… Read More

5 days ago