झारखंड में एक साथ होंगे 48 नगर निकायों के चुनाव, कैबिनेट ने दी मंजूरी
Bharat varta desk:
आज कैबिनेट की बैठक में झारखंड में 2023 में सभी 48 नगर निकायों में चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हेमंत सरकार इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूर कर लिया था। अभी तेरा निकायों के चुनाव लंबित हैं जहां मेयर, अध्यक्ष सहित पार्षदों के पद लगभग दो साल से खाली हैं मगर अब इन 13 ही नहीं बल्कि सभी निकायों के चुनाव एक साथ होंगे। चुनाव अगले साल होगा।
बिना ओबीसी आरक्षण के होगा चुनाव
यहभी फैसला किया गया है कि इस बार का नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के ही होगा। ओबीसी की सीट को खुले श्रेणी में शामिल करते हुए चुनाव कराये जायेंगे यानि ओबीसी के सारे सीट अन्य श्रेणी में आ जायेंगे, जहां से कोई भी चुनाव लड़ सकेगा। सुपीम कोर्ट के आदेश के कारण ओबीसी सीट को खुला सीट मान कर चुनाव कराया जायेगा।