झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की बैठक, डॉ पूजा भारती के हत्यारों को फांसी देने की मांग
राज्यपाल से कल मिलेगा शिष्टमंडल
रांची संवाददाता: रविवार को रांची के रेडियम रोड स्थित होटल अशोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा, केंद्रीय कमिटि की बैठक आयोजित की गई जिसमें मांग की गई कि गोोड्डा की डॉक्टर पूजा भारती के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव बिरेन्द्र कुमार ने किया। इसमें डॉ पूजा भारती हत्याकांड के सवाल पर आंदोलन की रणनीति व कार्यक्रम तय करने, कोर कमिटि में पारित प्रस्ताव पर चर्चा करने तथा नये लोगों को केंद्रीय कमिटि में समायोजित करने के मुद्दे पर बुलाई गयी थी।
बैठक में चर्चा के दरम्यान कहा गया कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा डॉ पूजा भारती (पिता-श्री अवध बिहारी पूर्वे, गोड्डा) की 12 जनवरी को पतरातू डैम में मिली लाश से हम सबको काफी दुख हुआ है। डॉ पूजा भारती एक मेघावी छात्रा थी और भविष्य की अच्छी चिकित्सक हो सकती थी, लेकिन दरिन्दों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसलिए हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये फांसी की सजा दी जानी चाहिए। कहा गया कि डीजीपी के आश्वासन के मुताबिक 20 जनवरी तक हत्यारों की गिरफ्तारी का इंतजार किया जाएगाl उसके बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा. इस मुद्दे को लेकर कल राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को मांग-पत्र सौंपा जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रेखा मंडल, हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, सुरेश साहु, संजीव चौधरी, केंद्रीय महासचिव परशुराम प्रसाद, इन्दुभूषण गुप्ता, केंद्रीय सचिव लक्ष्मण साहु, गुड्डू साहा, संगठन सचिव उपेन्द्र गुप्ता, अनिल वैश्य, केंद्रीय सदस्य व युवा प्रभारी रोहित शारदा, जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु (रांची), श्रीश कुमार सोनी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु, अविनाश कुमार, महिला मोर्चा की महासचिव रेनू देवी मुख्य रूप से उपस्तिथ थे।