झारखंड की प्रतियोगिता परीक्षाओं में मैथिली को शामिल कराने के लिए पीआईएल
Bharat varta desk:
झारखंड में द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त मैथिली भाषा को झारखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में विद्यापति स्मारक समिति रांची द्वारा जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका दायर करने वाले वकील एके साहनी ने कहा कि राज्य के 69 स्कूल एवं कॉलेज में मैथिली भाषा पढ़ाई जाती है। जैक, जेएसएससी व जेपीएससी के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में मैथिली भाषा को शामिल नहीं किया जा रहा है, जबकि सरकार ने 2018 में ही मैथिली समेत12 भाषाओं के द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया है। इनमें मगही, भोजपुरी, अंगिका एवं भूमिज जैसे भाषा भी शामिल हैं। बताया गया कि बिहार में मैथिली को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल किया गया है।