ज्वालामुखी फटने से 11 पर्वतारोहियों की मौत
Ibharat varta desk:
ndonesia में मौजूद मरापी ज्वालामुखी में 3 दिसंबर 2023 को अचानक विस्फोट हो गया. जिसकी वजह से वहां मौजूद 11 पर्वतारोहियों की मौत हो गई. 9843 फीट ऊंचा ज्वालामुखी लगातार राख के गुबार उगल रहा है. इंडोनेशिया की डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी BNPB ने लोगों से ज्वालामुखी के पास न जाने की सलाह जारी की है.