जेल से बाहर निकले हेमंत सोरेन
Bharat varta desk:
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन रांची के होटवार जेल से रिहा हो गए। हेमंत सोरेन को बेल मिलने के बाद जेएमएम कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। जेल से बाहर होने के मौके पर हेमंत सोरेन की पत्नी विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।