जल्द शुरू होगी ट्रेन सफर, रेलवे कर रहा है तैयारी
पटना: भारतीय रेल 15 अक्टूबर तक ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू होने की तैयारी चल रही है. रेलवे बोर्ड के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कोरोना काल में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिस राज्य से ट्रेन खुले या गुजरे, वहां की अनुमति दे चुकी है.
झराखंड और पश्चिम बंगाल सरकार भी ट्रेन परिचालन शुरू करने पर सहमत है. इसके बाद पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों ने शिड्यूल जोन को भेज दिया है. सामान्य परिचालन शुरू करने के मसले पर रेलवे का तर्क है कि कोरोना काल में भीड़ बढ़ती ही जा रही है.
ट्रेनों में लंबी वेटिंग की स्थिति है. ऐसे में कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू करना ही एकमात्र विकल्प है.
बस जल्द से जल्द ट्रेन चले…