जयपुर में 10 दिनों की विपश्यना साधना में अरविंद केजरीवाल, लोगों से दूर, मोबाइल भी नहीं
Bharat varta desk: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जयपुर में 10 दिनों तक विपश्यना साधना पर हैं। इस दौरान वे परिवार, पार्टी और सरकार के लोगों से दूर रहेंगे। मोबाइल भी नहीं होगा और ना ही सोशल मीडिया से संपर्क। 10 दिनों तक उनसे किसी की मुलाकात नहीं होगी। दरअसल सीएम 10 दिन की विपश्यना साधना शिविर के लिए जयपुर में हैं। जहां वो अपना पूरा समय ध्यान और साधना में बिता रहे हैं।
केजरीवाल को ध्यान, योग और साधना पर पूरा भरोसा है। वे पहले भी नागपुर, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, बेंगलुरु समेत देश के कई हिस्सों में आयोजित विपश्यना शिविर में भाग ले चुके हैं।
क्या है साधना
विपश्यना ध्यान की साधना के लिए एक प्राचीन विद्या है।
विपश्यना का शाब्दिक अर्थ है – देखकर लौटना. यानी आओ और देखो, और फिर मानों ये आत्मशुद्धि और आत्मनिरीक्षण की बेहतरीन पद्धतियों में एक है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान बुद्ध ने विपश्यना के जरिए ही बुद्धत्व को प्राप्त किया था। जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए अरविंद केजरीवाल अपने को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बना रहे हैं।