जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू, राबड़ी समेत 14 आरोपियों पर सीबीआई ने दायर किया आरोप पत्र
Bharat varta desk: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया है। जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो उन पर जमीन के बदले नौकरी का आरोप लगा था। पिछले दिनों सीबीआई ने पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास और आरजेडी के कई नेताओं के अलावा बिहार के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की थी। अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की थी।