
Bharat varta desk:: जनता दल यू चिकित्सा प्रकोष्ठ की भागलपुर जिला इकाई की ओर से कोरोना टीका जागरूकता एक्सप्रेस को आज रवाना किया गया। यह एक्सप्रेस अंग क्षेत्र के गांव गांव में लोगों के बीच जाएगी और उन्हें कोरोना टीका लेने के लिए जागरूक करेगी।
नीतीश का टीकाकरण महाभियान सफल होगा: पंचम
इस एक्सप्रेस के सूत्रधार चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस बस में बैठे पार्टी के कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मी लोगों को बताएंगे कि पूर्व में कई महामारियों के दौरान टीका लेने से लाभ हुआ है, बीमारियों से निजात मिली है। जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव बताते हैं कि उनका लक्ष्य है अधिक से अधिक लोग टीका ले ताकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीकाकरण महाभियान का जो लक्ष्य निर्धारित किया है वह पूरा हो सके।
नुक्कड़ नाटक के जरिए भ्रांतियों को दूर करेंगे, खुद गीत गाते हैं डॉक्टर अजय
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच कोरोना टीके को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं जिन्हें दूर करने का काम जागरूकता एक्सप्रेस करेगा। इसके लिए गांव में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया है। डॉ अजय खुद अंगिका में गीत गाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि पोलियो जैसी बीमारी भी टीका लेने के कारण दूर हुई है।
वर्चुअल उद्घाटन
एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह का आयोजन वर्चुअल किया गया था । पटना से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, चिकित्सा मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह और अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। भागलपुर में डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में हुए समारोह में जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव, महासचिव विभूति गोस्वामी,दीपक गुप्ता, कुणाल सिंह, मो इमरान,उमा मोदी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोकामा के घोसवरी में हुए… Read More
Bharat varta Desk देश के सबसे बुजुर्ग सहित्यकार रामदरश मिश्र अब इस दुनिया में नहीं… Read More
Bharat varta Desk पटना ज़िले के मोकामा टाल इलाके के बाहुबली दुलारचंद यादव की गुरुवार… Read More
Bharat varta Desk पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने… Read More