जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के मुहिम के लिए जेपी जयंती पर नागालैंड पहुंचे नीतीश कुमार
Bharat Varta Desk : जयप्रकाश नारायण की जयंती एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जेपी जन्मभूमि बिहार के सिताब दियारा पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार जेपी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागालैंड पहुंचे। जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। नागालैंड रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि कोई कहीं आए-जाए उससे फर्क नहीं पड़ता है।
नागालैंड में कार्यक्रम में सीएम नीतीश के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन भी उपस्थित थे। बिहार से बाहर कार्यक्रम में सीएम नीतीश का भाग लेना जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है।