चुनाव बाद हिंसा बढ़ी, एक और नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या
पटना भारत वार्ता संवाददाता: पंचायत चुनाव के बाद बिहार में हिंसा का दौर बढ़ गया है। बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ प्रखंड की रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार की अपराधियों ने मंगलवार की अल सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले शनिवार की रात पटना जिले के ही बाढ़ में पंडारक पूर्वी के नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाढ़ वाली घटना में तो बदमाशों ने मुखिया के साथ रहे पंडारक थाने के एक एएसआइ और एक अन्य शख्स को भी नहीं छोड़ा था। यह तीनों लोग एक शादी समारोह से भाग लेकर लौट रहे थे। कुछ दिन पहले जमुई की नवनिर्वाचित मुखिया कि भी गोली मार का हत्या कर दी गई थी।
फुलवारीशरीफ के मुखिया को बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली मारी जय अपने घर के बाहर बैठे थे। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एम्स पास खड़ा जाम किया।