चिराग पासवान ने पटना में किया शक्ति प्रदर्शन, सैकड़ों वाहन के काफिले के साथ हाजीपुर निकले
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में मचे घमासान के बीच आज (5 जुलाई) पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान की जयंती है। इस अवसर पर पर उनके बेटे और सांसद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं। आशीर्वाद यात्रा के बहाने चिराग शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं। चिराग के पटना पहुंचने पर उनके समर्थन में भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। भीड़ के मामले में चिराग अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।
आशीर्वाद यात्रा शुरू करने से पहले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे। चिराग पासवान के पटना पहुंचने पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट पर हजारों की तादाद में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चिराग के समर्थन में मौजूद रहे। ढोल, नगाड़े और गाजे बाजे के साथ चिराग का स्वागत किया गया। पटना की तमाम सड़कें चिराग पासवान के स्वागत वाले पोस्टर बैनर से पटी हुई नजर आई। पटना से सैकड़ों वाहन के काफिले के साथ अपने पिता स्व. रामविलास पासवान के कर्मक्षेत्र हाजीपुर की ओर निकले। हाजीपुर से ही चिराग अपने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं।