चिराग पासवान की एनडीए में एंट्री, बैठक में चिराग और मांझी को न्योता
नई दिल्ली : 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाली एनडीए की बैठक के लिए चिट्ठियां जाने लगी हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की चिट्ठी बताती है कि चिराग पासवान और जीतनराम मांझी अब औपचारिक तौर पर एनडीए का हिस्सा बन चुके हैं। बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवान और जीतनराम मांझी को नड्डा की चिट्ठी मिल गई है। दोनों बैठक में शामिल भी हो रहे हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखकर 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में आमंत्रित किया है। पत्र में कहा गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार देर रात नई दिल्ली स्थित चिराग के आवास पर उनसे मुलाकात की। दोनों ने एक साथ खाना खाया। पिछले एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा मौका है जब नित्यानंद राय ने चिराग से मुलाकात की है। इसके पहले पटना में दोनों की मुलाकात हुई थी और अब दिल्ली में दोनों मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने के लिए कुछ शर्त रखी है। इसमें भाजपा उन्हें केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनाने पर सहमत बताई जाती है। लेकिन चिराग जिन अन्य शर्तों पर अडिग बताए जाते हैं उसमें लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बिहार में कम से कम 6 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सीट देना प्रमुख मुद्दा है।