Bharat Varta Desk : आपने अभी तक शादी समारोह राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ढोल, बाजे, भागड़ा, बग्गी, आतिशबाजी और नाच-गाने का आनंद लेते हुए लोगों को देखा होगा। लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी के नीलनगर में चाय की दुकान करने वाला मुरारी अपने घर में पहला मोबाइल डीजे, आतिशबाजी के बीच बग्गी पर लेकर आया। मुरारी ने जिस दुकान से मोबाइल खरीदा वहां से वह अपने घर तक ढोल, बाजे, बग्गी और आतिशबाजी के साथ नाचते गाते हुए अपने घर ले गया। शिवपुरी के रहने वाले मुरारी कुशवाहा चाय बेचते हैं। मुरारी की 5 वर्षीय बेटी उनसे मोबाइल लाने की जिद करती तो मुरारी ने कहा था की चिंता मत करो, हम लोग इस तरह से मोबाइल लाएंगे कि पूरा शहर देखता रह जाएगा।
मुरारी ने बताया कि मेरी 5 साल की बच्ची है वो मुझसे दो साल से बोल रही थी की पापा आप शराब बहुत पीते हो, आप शराब पीना कम कर दो। जिससे मेरे लिए उन पैसों से एक मोबाइल दिला देना। तो मैंने बच्ची से बोला था बेटा चिंता मत करो हम ऐसा मोबाइल लाएंगे कि पूरा शहर देखता रह जाएगा।
खास बात यह है कि मुरारी ने मोबाइल फाइनेंस कराया है। मुरारी ने यह सब अपनी बेटी के कहने पर किया है।मोबाइल 12,500 का खरीदा है। मुरारी ने बताया कि 12500 का मोबाइल के साथ फाइनेंस का खर्चा ढोल, धमाके, बग्गी, शहनाई, दोस्तों को पार्टी सब कुल मिलाकर मुझे 20 हजार का मोबाइल पड़ा है। बच्ची की खुशी के लिए मैंने यह सब कुछ किया है।
Bharat varta Desk झारखंड उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त जज डॉ एसएन पाठक को झारखंड… Read More
Bharat varta Desk न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी को पटना हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस बनाया गया… Read More
Bharat varta Desk हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, इन दिनों हो रही भीषण बारिश… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के दो दिन बाद, केंद्र सरकार ने… Read More
Bharat varta Desk सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड विधान… Read More
Bharat varta Desk आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को मधुबनी में तैनात ग्रामीण कार्य… Read More