
Bharat Varta Desk: 30 करोड़ों के घोटाले के आरोपी मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को 3 जनवरी को विशेष निगरानी इकाई के कार्यालय पटना में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है। निगरानी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उनसे घोटाले के संबंध में पूछताछ की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि निगरानी विभाग को जानकारी मिली है कि कुलपति बोधगया में नहीं हैं। वे कहां है इसका पता किसी को नहीं है। इसीलिए आम लोगों को कहा गया है कि 3 जनवरी को हाजिर होने के आदेश के बारे में उन्हें अवगत कराएं। जानकारी हो कि घोटाला उजागर होने के बाद कुलपति मेडिकल लीव पर चले गए हैं। बोधगया और उनके पैतृक घर गोरखपुर में छापेमारी के दौरान एक करोड़ से अधिक के नोट और करोड़ों की काली कमाई का मामला उजागर हुआ था।
अवैध रूप से नियुक्त लोगों को कौन दे रहा गेस्ट हाउस की सुविधा
विशेष निगरानी इकाई की ओर से यह भी कहा गया है कि कुलपति ने वर्ष 2020 में अवैध नियुक्तियां की है। ऐसे अवैध नियुक्ति वाले लोगों को विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में रहने, खाने और अन्य सुविधाएं विश्वविद्यालय का कौन अधिकारी दे रहा है, इसके बारे में भी विश्वविद्यालय से जानकारी मांगी गई है। वैसे अधिकारी को निगरानी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि पटना में एक खास जगह पर पदस्थापित उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी के परिजन को कुलपति ने अवैध रूप से बहाल कर दिया और करीब 1 साल से उसे विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में रखकर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बिहार के विश्वविद्यालयों में उस अधिकारी का हुकूमत चल रहा है। यदि निगरानी जांच सही ढंग से हुई तो उस अधिकारी के परिजन का जेल जाना तय माना जा रहा है। इसके साथ जांच के लपेटे में वह अधिकारी भी आएंगे।
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. 1994 बैच… Read More
Bharat varta Desk बिहार के जाने-माने सर्जन डॉक्टर मृत्युंजय कुमार को कोलकाता में सम्मानित किया… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में उड़ीसा… Read More
Bharat Varta Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज स्थित पैतृक गांव कोटवा में… Read More
पटना : अपराध अनुसंधान को वैज्ञानिक और तेज़ बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने… Read More
पटना : सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार द्वारा पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में भोजपुरी… Read More