गोविंद झा के निधन से मैथिल बुद्धिजीवियों में शोक की लहर
Bharat varta desk:
मैथिली साहित्य के विख्यात साहित्यकार पंडित गोविंद झा के निधन से मैथिल समाज में शोक की लहर है. पंडित झा का बुधवार की देर रात निधन हो गया. उनकी उम्र करीब 102 वर्ष की थी. उन्हें साहित्य अकादमी का मूल और अनुवाद का पुरस्कार 1993 में प्राप्त हुआ. फादर कमिल बुल्के पुरस्कार 1988 में प्राप्त हुआ. 2008 में उन्हें प्रबोध साहित्य सम्मान , रांची से विश्वंभर सााहित्य सम्मान भी मिला. चेतना समिति से ताम्रपत्र दिया गया था. वे राजभाषा विभाग में अनुवाद पदाधिकारी और मैथिली अकादमी में उप निदेशक पद से रिटायर हुए.उनका जन्म 10 अगस्त, 1922 को बिहार के मधुबनी जिला के इसहपुर (सरिसब-पाही) गांव में हुआ था. वे बिहार ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के मैथिली बुद्धिजीवियों में काफी प्रतिष्ठित और सम्मानित थे.