NewsNLive Desk : बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को बक्सर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिला। यही नहीं जदयू ने वाल्मीकिनगर लोक सभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुनील कुशवाहा को उम्मीदवार बनाकर पूर्व डीजीपी के वहां से भी चुनाव लड़ने की संभावना को खारिज कर दिया है। हर दल में इसकी चर्चा हो रही है।
बक्सर सीट पर भाजपा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे के नजदीकी परशुराम चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया है। गुप्तेश्वर पाण्डेय चुनाव की घोषणा होने के 2 दिन पूर्व एकाएक वीआरएस लेकर जदयू में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बड़े गर्मजोशी के साथ पार्टी में शामिल कर आया था। उस समय यह चर्चा जोरों पर रही कि गुपतेश्वर पाण्डेय बक्सर विधानसभा सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि भाजपा के लोगों में इस बात की चर्चा थी यह सीटनतो उनकी है ऐसे में गुपेश्वर पाण्डेय जदयू से वहां चुनाव कैसे लड़ेंगे। लेकिन चर्चा यह थी कि सीटों के बंटवारे में गुप्तेश्वर पांडे के लिए सीट जदयू अपने कोटे में ले सकती है। मगर जब जदयू के टिकट की घोषणा हुई और बक्सर उसके कोटे में नहीं गया तो यह बात चर्चा में आई दोनों पार्टियों के बीच ऐसा समझौता हुआ है कि गुप्तेश्वर पाण्डेय भाजपा के टिकट से ही चुनाव लड़ेंगे। लेकिन भाजपा में बुधवार को अपना उम्मीदवार देकर इस चर्चा को विराम दे दिया। उसके बाद लोगे कयास लगाने लगे की गुप्तेश्वर पाण्डेय को वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से जदयू उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाएगी। मगर थोड़ी देर के बाद जदयू ने वहां से भी सुनील कुशवाहा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी।
यहां बता दें कि 2015 के लोकसभा चुनाव में गुप्तेश्वर पांडे ने बक्सर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए नौकरी से इस्तीफा दिया था मगर उन्हें टिकट नहीं मिला फिर बाद में हुए नौकरी में वापस आए।
बेटिकट होने के कुछ देर बाद पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने अपने फेसबुक व ट्विटर पर एक संदेश लिखा है – “अपने अनेक शुभचिंतकों के फ़ोन से परेशान हूँ। मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूँ। मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूँगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा। हताश निराश होने की कोई बात नहीं है। धीरज रखें। मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूँगा। कृपया धीरज रखें और मुझे फ़ोन नहीं करे। बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है। अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहाँ के सभी जाति मज़हब के सभी बड़े-छोटे भाई-बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें !”
Bharat varta Desk पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने वाला भारत अभी थमेगा नहीं. जब… Read More
Bharat varta Desk भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पहलगाम… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए गठित समिति… Read More
Bharat varta Desk भारत आदिवासी पार्टी ( BAP) के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी… Read More
मोकामा : मोकामा में आयोजित राजकीय भगवान परशुराम महोत्सव में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका… Read More
bBharat varta Desk पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर कांग्रेस लीडर डॉ. गिरिजा व्यास का निधन… Read More