गरिमा योजना के तहत डायन प्रथा को समाप्त करेंगे- सीएम हेमंत
गरिमा परियोजना की शुरूआत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज समीक्षात्मक बैठक में बताया कि झारखंड को डायन कुप्रथा एवं उसके ब्रांडिंग से मुक्त घोषित करने के लिए गरिमा परियोजना संचालित की जा रही है. पहले चरण में सात जिलों के 25 प्रखंडों के 342 ग्राम पंचायतों म यह योजना चल रही है. इसके तहत डायन कुप्रथा के उन्मूलन के लिए जागरुकता अभियान और पीड़िता अथवा उसके परिवार को पहचान कर लाभ पहुंचाना है. इशके लिए गरिमा केंद्र और कॉल सेंटर स्थापित किया गया है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारे समाज में डायन प्रथा का कोई जगह नहीं है और महिलाओं के हित में हम नए रोजगार सृजन की व्यवस्था कर रहे हैं.
फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान के तहत ऋण की राशि बढ़ाई जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को हड़िया बेचने से रोकने और सम्मानित कार्य से जोड़ने के लिए फूलो-झानो आशीर्वाद योजना सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत आजीविका गतिविधियों से महिलाओं को जोड़ने के लिए ब्याजमुक्त ऋण की राशि में बढ़ोत्तरी की जाए. ज्ञात हो कि मिशन नवजीवन सर्वे के द्वारा 16549 महिलाओं को चिन्हित किया गया है. इनमें से 7175 महिलाओं को इस अभियान से जोड़ा जा चुका है.