कोसी क्षेत्र में होली पर शराबबंदी को लेकर हाई अलर्ट, डीआईजी ने लिया तैयारी का जायजा
सुपौल, भारत वार्ता संवाददाता : होली से पूर्व थानों का निरीक्षण करने कोसी जोन के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण आज सुपौल पहुंचे। जहां उन्होंने कांडों का समीक्षा किया और मामले संबंधित जांच पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिया। इस दौरान एसपी मनोज कुमार भी मौजूद थे। डीआईजी ने खास कर होली के मद्देनजर कोसी जोन के सभी थानों को अलर्ट पर रहने को कहा है। वहीं शराब तस्करी से जुुड़ी किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है । डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया कि होली के मद्देनजर एसओपी तैयार कर सभी थानों को निर्देश दिया गया है। किसी भी सूरत में शराब तस्करों को बक्शा नही जायेगा। वहीं बढ़ते अपराध पर सभी थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया डीआईजी ने कहा कि जो भी घटनाएं घटित हुई है उसको भी जल्द चिन्हित कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।